लक्सर के शेखपुरी गांव में विशालकाय अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश - Sheikhpuri village
हरिद्वार जनपद के लक्सर-पुरकाजी मार्ग के पास शेखपुरी गांव में विराट गेस्ट हाउस के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे ग्रामीण अनूप की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए. अनूप ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर पर काबू पाया और रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि ये अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का था.