'एग्जाम फोबिया' को मन से निकालें, प्रिंसिपल आरके पांडे की टेंशन 'फ्री' एग्जाम देने की सलाह
ईटीवी भारत के मिशन एग्जामिनेशन के तहत बच्चों को प्रेरक रियल लाइफ स्टोरी से प्रोत्साहित करने की पहल की जा रही है. छतरपुर में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्री के प्रिंसिपल आरके पांडे ने बच्चों को एग्जाम में एकाग्र चित्त रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती है इसलिए बच्चे कभी निराश ना हों.