शानदार पहल: पौड़ी के इन गांवों में मुख्य दरवाजे पर लगी है बेटी की नेम प्लेट
पौड़ी: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को उनकी पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से शुरू की गई शानदार पहल "घौर की पछ्यांण नौनी कु नौ" (घर की पहचान बेटी के नाम) अपनी पहचान बनाने लगी है. पौड़ी उत्तराखंड का पहला जिला है जहां पर ऐसी योजना की शुरुआत की गई है.