पाताल में महादेव का रहस्यलोक, जहां हाथ बांधे खड़ी रहती हैं रिद्धियां और सिद्धियां - गंगोलीहाट भुवनेश्वर गुफा
पाताल भुवनेश्वर गुफा गंगोलीहाट तहसील से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित है. पाताल भुवनेश्वर गुफा में भगवान राम, भगवान शिव और पांडवों से कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. इस गुफा का चार धामों से भी खास कनेक्शन भी है. पाताल भुवनेश्वर गुफा में केदारनाथ, बदरीनाथ और अमरनाथ के दर्शन भी होते हैं.