हरिद्वार में दीवार पर आराम फरमाता नजर आया गुलदार, सहमे लोग - हरिद्वार न्यूद
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की धमक का सिलसिला जारी है. ताजा मामला खड़खड़ी के सत्यम विहार कॉलोनी का है. यहां राजाजी टाइगर रिजर्व की दीवार पर एक गुलदार बैठा हुआ नजर आया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. यहां एक गुलदार सत्यम विहार कॉलोनी के नजदीक दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो बना लिया. गुलदार के दिखाई देने के बाद लोगों में काफी खौफ है.