उत्तराखंड का पांचवा धाम जागेश्वर में लगेगा एक महीने मेला, यहां शिव ने की थी विशेष आराधना - Month of Sawan
प्रसिद्ध शिव धाम जागेश्वर में हर साल सावन माह में श्रावणी मेला लगता है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु पूजा-पाठ और विशेष शिव आराधना के लिए पहुंचते हैं. इस साल यह मेला 16 जुलाई से शुरू होगा और पूरे सावन माह तक चलेगा. मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.