चारधाम यात्रा स्थगित होने से सूनी पड़ी हैं उत्तराखंड की वादियां, देखें वीडियो
उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना है. प्रदेश में तमाम ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. भारी संख्या में पर्यटकों का उत्तराखंड में जमावड़ा रहता है. पर्यटकों के कारण ही उत्तराखंड के कई पर्यटन कारोबारियों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न हो गई. संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से थम गईं. हालांकि, अनलॉक के दौरान पर्यटन गतिविधियां धीरे-धीरे तो शुरू हुई, लेकिन बची-खुची कसर कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर ने निकाल दी है.