उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

IMA बैंड की धुनें हर दिल में छोड़ती हैं गहरी छाप, रोम-रोम में जगाती हैं देश के लिए मर मिटने का जज्बा - चेटवुड बिल्डिंग

By

Published : Jun 9, 2019, 12:04 AM IST

सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा... कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा.. जैसे कई देशभक्ति गीतों की धुनों में आज कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स सेनाओं में अफसर बन गए हैं. भारतीय सैन्य अकादमी के गौरवमयी 87 सालों में हुए हर पासिंग आउट परेड में इन म्यूजिकल बैंड की धुनों की काफी अहम भूमिका होती है. चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए अंतिम पग पार कर सेना में अफसर बने 459 जेंटलमैन कैडेट्स के दिलों में ये देश भक्ति धुन काफी गहरी छाप छोड़ते हैं. POP के दौरान रोम-रोम में देश सेवा का जज्बा भरने वाले ये धुन ही हैं जो पासआउट कैडेट्स के जहन में ताउम्र रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details