वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया - GULDAR TERROR IN NAINITAL
नैनीताल के ज्योलिकोट चोपड़ा गांव में मंगलवार को एक मासूम को मौत के घाट उतारने वाला तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. जिसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है. फिलहाल कैद हुआ तेंदुआ आदमखोर है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वन विभाग द्वारा तेंदुआ की लार के सैंपल परीक्षण को भेजे जाएंगे. जिससे स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. तब तक नियुक्त शिकारी और वन कर्मी क्षेत्र में गश्त करते रहेंगे.
TAGGED:
नैनीताल में गुलदार का आतंक