उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

सरोवर नगरी में बसा है पक्षियों का रंग-बिरंगा संसार, सात समुंदर पार से दीदार को आ रहे 'मेहमान' - विनायक

By

Published : Mar 5, 2019, 7:08 AM IST

सरोवर नगरी की नैनी झील, ठंडा मौसम और सुंदर वादियां तो पयर्टकों को अपनी तरफ खींचती ही हैं, लेकिन अब पक्षी प्रेमी भी नैनीताल की ओर रुख करने लगे हैं. दरअसल, नैनीताल के किलबरी, पंगोट, विनायक, सातताल, नौकुचियाताल और चाफी क्षेत्र में देशभर की सबसे अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इन पक्षियों के दीदार के लिये देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक नैनीताल आने लगे हैं. बता दें कि नैनीताल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में करीब 700 से 790 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details