मातम में बदली खुशिया: स्कूटर पर लदे पटाखों के बैग में धमाका, पिता-पुत्र की मौत - father son died due to firecracker Explosion
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. पुडुचेरी का रहने वाला कलैनेसन (32) और उनका बेटे(7) पटाखों की दो बोरियों के साथ घर लौट रहा था. तभी रास्ते में पटाखों में विस्फोट हो गया. पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वे बाइक से घर जा रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.