VIDEO: प्रह्लाद मेहरा के गीत नहीं सुने तो आपने पहाड़ को नहीं जाना - Nainital folk singer Prahlad Mehra interview
अगर आपने...ऐजा मेरा दानपुरा...गीत सुना होगा तो इस मखमली आवाज के धनी प्रह्लाद मेहरा के बारे में भी सुना होगा. ईटीवी भारत उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक प्रह्लाद मेहरा का विशेष इंटरव्यू अपने पाठकों और दर्शकों के लिए लाया है. संकोची, मधुर बोलने वाले और संस्कारों से ओतप्रोत प्रह्लाद मेहरा ने इस दौरान ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए गाने भी गुनगुनाए. देखिए ये वीडियो.