बर्फबारी का लुत्फ उठाने नये साल पर औली पहुंचे रहे पर्यटक - औली बर्फबारी
नए साल के जश्न को मनाने को लेकर विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है.औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर के बीच नए साल का जश्न मनाने को लेकर बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे है. इस साल बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों को औली काफी भा रहा है.