CM की चुनावी दिनचर्या: पहाड़ी नाश्ते से होती है शुरुआत, ऐसे मैनेज होता है दिन - ईटीवी भारत,
इन दिनों सीएम त्रिवेंद्र रावत लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं. चुनावी सीजन में सीएम का दिन कैसा रहता है ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुख्यमंत्री के पास पहुंची और उनके साथ पूरा दिन गुजारा. इस दौरान हमारी टीम ने देखा कि कैसे सीएम सुबह से लेकर शाम तक चुनाव मैनेजमेंट में लगे रहते हैं. कैसे एक अकेला आदमी हजारों फोन कॉल्स और सभाओं को मैनेज करता है.