उत्तराखंड

uttarakhand

Watch: हरिद्वार में हाईवे पर आ धमका हाथियों का झुंड, थम गया यातायात, वीडियो वायरल

By

Published : Aug 16, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 8:04 PM IST

हरिद्वार में हाईवे पर आ धमका हाथियों का झुंड

धर्मनगरी हरिद्वारमें जंगली हाथियों का रिहायशी इलाकों में आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के पथरी में मिस्सरपुर के पास हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां आज दिन में ही तीन हाथी आ धमके. हाथियों के आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. हाथियों को देख हमले के डर से राहगीर अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए. इस दौरान हाथियों के जाने के बाद वहां आवागमन सुचारू हुआ. हाथियों के हाईवे पर आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

स्थानीय निवासी विनय बक्शी ने बताया आस-पास में बसी कॉलोनियों में आए दिन हाथियों का झुंड देर रात धमक पड़ता है. आज सुबह ही हाथियों का झुंड कॉलोनी में आ गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. हाथियों के आबादी क्षेत्र में इस तरह आ धमकने से लोग भयभीत है. इस मामले पर वन रेंज अधिकारी दिनेश नौड़ियाल ने कहा हाथियों को जंगल की ओर भेजन के लिए वनकर्मी भेजे जाते हैं. फिलहाल, सभी से अपील की जा रही है कि इस तरह आवागमन कर रहे हाथियों के रास्ते में बाधक न बनें. सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि, 24 घंटे सभी चौकियों पर क्विक रिस्पांस टीम में तैनात की गई हैं. सभी सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचती हैं.

Last Updated : Aug 16, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details