राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक, देखिए वीडियो - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीसरा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) और राज्योत्सव का आगाज हो गया है. जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ मौके पर अलग-अलग देशों और राज्यों से आए कलाकारों ने झांकी निकाली. सबसे पहले इंडोनेशिया, मालदीव, मोजाम्बिक, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, रूस, रवांडा, सर्बिया और टोंगो गणराज्य के नर्तक दल मंच की प्रस्तुतियां देखने को मिली. इसके बाद भारत के अलग-अलग राज्यों से आए लोक कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक पेश की. जिसमें उत्तराखंड के लोक कलाकारों (Folk Artists of Uttarakhand) ने शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान जौनसार और सीमांत क्षेत्र की झलक देखने को मिली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST