Ankita Bhandari murder case: गिरफ्त में गुनहगार, गुस्से में पहाड़ - Ankita Bhandari Murder Case Update News
उत्तराखंड में महिला अपराध के मामले दिनों दिन बढ रहे हैं. आए दिन लूटपाट, हत्या, महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला यमकेश्वर ब्लॉक के भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट से सामने आया है. जहां रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी को उसके ही मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने मिलकर मार डाला. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST