आवास बचाने सड़क पर उतरे IDPL वासी, मिला कांग्रेस का साथ, हरीश रावत ने भी बांटा 'दर्द' - Harish Rawat reached Rishikesh IDPL Colony
ऋषिकेश आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतर गई है. कांग्रेसियों ने तहसील में आईडीपीएल के लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान हरीश रावत भी मौके पर पहुंचे. हरीश रावत ने कहा लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस साम दाम दंड भेद सब अपनाने के लिए तैयार है. यदि सरकार ने बातचीत से लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान नहीं किया तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने से पीछे नहीं हटेगी. बता दें सोमवार को नगर कांग्रेस ऋषिकेश के आह्वान पर तहसील ऋषिकेश में आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. भारी बारिश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों की समस्याओं को सुना. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने हमेशा बंद पड़ी आईडीपीएल को चलाने के प्रयास किए. कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेघर होने से बचाने की कोशिश की. उसी का नतीजा है कि आज कॉलोनी में रहने वाले लोग छतों के नीचे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस मामले में अड़ियल रवैया अपना रही है.