WATCH: गंगा में डूबते कांवड़ियों लिए देवदूत बनी जल पुलिस, देखें Rescue Operation का वीडियो
हरिद्वार:कांवड़ मेला शुरू होते ही हर की पैड़ी से गंगा जल लेकर जाने वाले लाखों कांवड़ियों का हरिद्वार में आना शुरू हो गया है. कावड़िये हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल भरते हैं, वहीं गंगा स्नान भी करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि गंगा के तेज बहाव से अनभिज्ञ कांवड़िये गंगा में आगे निकल जाते हैं. जिससे कई बार उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला. दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने आये 4 कांवड़िये दीनदयाल पार्किंग के पास नीलधारा स्थित टापू पर फंस गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई. जिसके बाद जल पुलिस को बुलाया गया.
जल पुलिस में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद चारों का शिव भक्तों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. करीब आधे घंटे से अधिक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. जल पुलिस ने बताया यश (16), दीपक (18), लोकेश (16), दिल्ली और चमन (40) गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले कांवड़िए को सकुशल बचाया गया