उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश में तेज हुआ शराब डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध, सड़कों पर उतरी महिलाएं

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 10:36 PM IST

ऋषिकेश में तेज हुआ शराब डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध

ऋषिकेश में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर एक के बाद एक खुल रही शराब की दुकानों के विरोध में उत्तराखंड विकास मंच भी उतर गया है. उत्तराखंड विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने स्थानीय महिलाओं के साथ आम बाग स्थित शराब की दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मंच के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को बंद करने की मांग की है. उत्तराखंड विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में तमाम समाजसेवी और महिलाएं एकत्रित होकर आम बाग स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर खुली शराब की दुकान के बाहर पहुंचे. सभी ने एक साथ मिलाकर शराब की दुकान का विरोध किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान के विरोध का समर्थन किया. लोगों ने कहा सत्ता में बैठी भाजपा शराब के ठेके बांट रही है. विरोध करने वाले कांग्रेसी शराब के ठेके लेकर सरकार को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. भाजपा कांग्रेस एक ही पहलू के दो सिक्के हैं, जिन पर विश्वास किया जाना मुश्किल है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details