उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़ स्टंटबाजी करना युवकों को पड़ा भारी

ETV Bharat / videos

पिथौरागढ़ स्टंटबाजी करना युवकों को पड़ा भारी, बाइक हुई सीज - Pithoragarh action of 2 stuntmen

By

Published : Jul 5, 2023, 7:56 PM IST

पिथौरागढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी कर रही है. उसके बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बाइक पर स्टंटबाजी कर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की युवाओं में होड़ सी मची हुई है. पिथौरागढ़ जनपद पुलिस ने बाइक से स्टंटबाजी करते हुए 2 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया इंस्टाग्राम पर बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहे थे. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्टंटबाजी करने वाले दो मोटरसाइकिल चालकों को वाहन सहित कोतवाली पिथौरागढ़ लाकर उनकी काउन्सलिंग की. साथ ही उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई. दोनों वाहन UK05D 9853,UK05B- 6077 सीज कर दिये गये हैं. दोनों युवकों ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए अन्य युवाओं को भी इस तरह का खतरनाक स्टंट न करने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details