तो इस तरह से होगा बदरीनाथ धाम का कायाकल्प, PM के दौरे पर दिखी झलक
पीएम मोदी ने केदारनाथ में ₹1267 करोड़ की लागत से बनने वाले गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे की आधारशिला रखी. यह रोपवे करीब 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए. यहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. वहां से लौटकर पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले. पीएम मोदी ने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ पहुंचे. कुल मिलाकर पीएम मोदी ने केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ में अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST