मसूरी विंटर कार्निवाल में पांडवाज की धूम, मेरी गाजणा.. पर झूमे लोग, यूके रैपर बॉयज ने लगाया तड़का - मसूरी विंटर कार्निवाल
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 31, 2023, 1:13 PM IST
मसूरी विंटर कार्निवाल में पांडवाज बैंड और यूके रैपर बॉयज ने शानदार प्रस्तुतियां दी. जहां पांडवाज बैंड की धुन के साथ दर्शक झूमते नजर आए. जबकि, यूके रैपर बॉयज ने भी रैप का तड़का लगाया. पांडवाज बैंड के ईशान डोभाल ने बताया कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में काफी समय से परफॉर्म करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला.
इस बार विंटर लाइन समिति ने उन्हें मौका दिया है. जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि उनके दर्शक और श्रोता, उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने की ताकत देते हैं. साथ ही बताया कि नए साल में पांडवाज ग्रुप अपने दर्शकों को कुछ नया देगा. मांगल गीत पर लगातार काम किया जा रहा है, जो जल्द ही उनके फैंस को सुनने को मिलेगा.
वहीं, यूके रैपर बॉयज के महेंद्र सिंह खत्री और मयंक रावत ने बताया कि पहले के मुकाबले अब काफी बेहतर तरीके से कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. उनके श्रोता भी लगातार जुड़ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 में काफी अलग अंदाज में वो गाने लाने वाले हैं. उन्हें उम्मीद है कि फैंस उनके गानों को पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ेंःमसूरी विंटर कार्निवाल में बसंती बिष्ट के जागरों की धूम, रेशमा शाह के गानों पर जमकर थिरके दर्शक