देहरादून की सड़कों पर 'सपनों' को पूरा करने की दौड़, युवक रात में बहा रहा पसीना, देखिए वीडियो - देहरादून युवक की दौड़
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 26, 2023, 5:05 PM IST
|Updated : Dec 26, 2023, 5:18 PM IST
उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश शाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक युवक रात के समय सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है. जब राजेश शाह उनसे पूछते हैं कि रात को क्यों दौड़ रहे हो? इस पर युवक कहता है कि वो फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कर रहा है. इसलिए दौड़ रहा है.
वहीं, इंस्पेक्टर राजेश शाह ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'कल रात गश्त के दौरान करीब 1:30 बजे एक लड़का राजपुर रोड पर घंटाघर की तरफ दौड़ता हुआ दिखा. ऐसे में उत्सुकतावश मैंने उससे देर रात ठंड में दौड़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वो राजपुर में कहीं काम करता है और रात को छुट्टी के बाद वापस अपने कमरे को जा रहा है.'
राजेश शाह ने आगे लिखा है कि 'वो फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कर रहा है. ड्यूटी के बाद वो फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के फिजिकल के लिए रेस की प्रैक्टिस कर रहा है. यह बालक उन लोगों के लिए एक सीख है, जो कहते हैं कि इस भागम-भाग की जिंदगी में उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ करने का समय नहीं मिलता. लड़के से ज्यादा बात नहीं कर पाया, क्योंकि मेरे ज्यादा बातचीत करने से उसे उसकी प्रैक्टिस में व्यवधान हो रहा था.'
ये भी पढ़ेंःनोएडा में आधी रात को लगाता है 10 किमी की दौड़, VIDEO VIRAL होते ही देशभर में चर्चित हुआ अल्मोड़ा का प्रदीप