उत्तराखंड

uttarakhand

रिहायशी इलाके में घुसा हाथियों का झुंड

ETV Bharat / videos

Watch Video: गन्ने के खेत को पल भर में चट कर गया हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल - Haridwar Forest Department

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 4:50 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र के गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी का है, जहां हाथियों का झुंड कॉलोनी में आ धमका और गन्ने के खेत को पल भर में चट कर गया. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया. स्थानीय निवासी देवराज शर्मा ने बताया कि आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी में आ धमकता है.वन विभाग को भी इसकी जानकारी है, इसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं हाथियों की धमक से स्थानीय लोग खौफ में हैं.बता दें कि हरिद्वार के कनखल थाना स्थित राजा गार्डन क्षेत्र में आए दिन हाथियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसके बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है. कुछ दिन पहले ही हाथियों का एक झुंड हरिद्वार के भेल क्षेत्र में आ धमका था, जिसे वन विभाग टीम ने काफी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा था. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें-Watch: हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकली गजराजों की टोली, घरों के बाहर हाथियों को देख डरे 

Last Updated : Oct 30, 2023, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details