पौड़ी में आबादी के बीच फिर दिखाई दिया गुलदार, मैदान में उतर CCF ने खुद संभाली कमान - गुलदार
पौड़ी शहर में इन दिनों गुलदार दिखाई देना आम बात हो गई है. शहरवासी शाम ढलते ही घरों को लौटने को मजबूर हैं. वहीं, एक बार फिर गुलदार पालिका के वार्ड में दिखाई दिया है. जिसका वीडियो आस पास के लोगों ने मोबाइल से बना लिया. गुलदार के लगातार आबादी के बीच दिखाई देने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है. वहीं, अब गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने खुद कमान संभाल ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST