इतना विशालकाय अजगर नहीं देखा होगा आपने, देखते ही उड़ जाएंगे होश - python rescued in Haridwar
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर रिहायशी क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन प्रभाग हरिद्वार की क्विक रिस्पांस टीम (Haridwar Forest Division Quick Response Team) ने अजगर को बमुश्किल काबू किया और अपने साथ ले गई. वन प्रभाग हरिद्वार को सूचना मिली कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आया है. सूचना के आधार पर तत्काल स्नेक मैन तालिब को मौके पर रवाना किया गया, जिसके बाद तालिब ने एक घर के पास स्थित झाड़ियों से करीब 15 फीट लंबा अजगर पकड़ा. अजगर को काबू करने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST