पीएम मोदी की संवाद 'सेंचुरी', देवभूमि में सेलिब्रेशन, देखिये VIDEO - Mann Ki Baat
आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड देशभर में प्रसारित हुआ. UN हेडक्वार्टर में भी पीएम मोदी के इस ब्रॉडकास्ट को सुना गया. पीएम मोदी की इस संवाद सेंचुरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां की थी. देशभर के राज्यों में बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी..उत्तराखंड में सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार के संत भी पीएम मोदी के संवाद को सुनने के लिए आतुर दिखे. हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधु संतों के साथ इस कार्यक्रम को सुना. इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देश के पहले गांव माणा में पीएम मोदी के मन की बात सुनी.इसके अलावा मसूरी, हल्द्वानी, रुद्रप्रयाग में भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान देशवासियों ने पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी...