नाप लेने के बहाने टेलर ने छात्राओं से की छेड़छाड़, स्टूडेंट ने चप्पल से की पिटाई - एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 14, 2023, 10:21 PM IST
खटीमा:खटीमा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस का नाप लेने आए दर्जियों द्वारा छात्राओं से अभद्रता के मामले में आकर्षित छात्राओं ने आरोपी दर्जियों की पिटाई की है. पुलिस ने आरोपी दर्जियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. अभिभावक संघ द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि छात्रों की यूनिफार्म का नाप लेते समय दर्जियों द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है. साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है. वहीं तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को धमकी दी गई है.