अल्मोड़ा में शबाब पर नंदा देवी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्टार नाइट्स की धूम
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 25, 2023, 9:00 PM IST
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मेला पूरे शबाब पर है. नगर क्षेत्र समेत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेले में पहुंच रहे हैं. सात दिवसीय इस मेले में हर दिन जहां कलाकार व स्कूल बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं वहीं, देर रात तक स्टार लोक गायक अपने गीतों से धूम मचा रहे हैं. इसी क्रम में मल्ला महल में नगर के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिला दलो ने पारंपरिक परिधान में सज धज कर झोड़ा प्रदर्शन किया. नंदा देवी मंदिर में झोड़ा गायन व नृत्य प्रस्तुत किया. उत्साहित महिलाओं ने लोगों ओर युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की पहचान उसकी बोली भाषा व संस्कृति से होती है,इसलिए वह जहां भी रहे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें. रात्रि में एडम्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्टार नाइट सहित लोक नृत्य कार्यक्रम किए गए. इस दौरान सांस्कृतिक दलों ने कुमाऊं की विभिन्न विधाएं मंच पर प्रस्तुति दी. उभरती हुई बाल कलाकार सौम्या ने अपने नृत्य से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेला समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने कहा अल्मोड़ा नंदा देवी का मेला एक ऐतिहासिक मेला है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. प्रत्येक दिन स्टार नाइट का आयोजन हो रहा है. 27 सितंबर को मां नंदा देवी का डोला निकाला जाएगा.