उत्तरायणी महोत्सव में लोकगीतों पर देर रात तक जमकर थिरके लोग, देखिए वीडियो
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 15, 2024, 7:06 AM IST
|Updated : Jan 19, 2024, 3:54 PM IST
पूरे उत्तराखंड में इन दोनों उत्तरायणी महोत्सव की धूम है.उत्तरायणी को लेकर जगह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हल्द्वानी के लालकुआं में आयोजित उत्तरायणी मेले में लोक कलाकार इंदर आर्य ने शानदार प्रस्तुति दी. उनके गीतों पर हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया. भारी ठंड के बीच लोगों ने इंदर आर्य के गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. इंदर आर्य के मंच पर आते ही लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. इंदर आर्य ने ठुमक ठुमक जब हिटछ तू पहाड़ी बाटोमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा से की.वहीं गुलाबी शरारा गाने में दर्शन काफी देर तक झूमते रहे. वहीं महोत्सव में लोगों की भारी भीड़ रही. बता दें कि गुलाबी शरारा गाना इन दिनों ट्रेंडिंग गानों में शुमार है. इसके अलावा इंदर आर्य ने अपने सुपरहिट गीतों में नजर ना लगो, माठू माठू, तेरो लहंगा, लहंगा सीरीज, बोल हीरा बोल, जैसे कई गीतों को गाकर लोगों का दिल जीत लिया.
पढ़ें-Watch Video: उत्तरायणी महोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, जमकर थिरके लोग