परिवार संग मंदिर पहुंचे युवक पर लाठी डंडों से हमला, वीडियो वायरल - Video of fight in Roorkee goes viral
सोशल मीडिया पर चुड़ियाला गांव स्थित चूड़ामणि मंदिर के बाहर मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चुड़ियाला गांव निवासी प्रियांशु अपने परिवार के साथ मंदिर गया था, जब प्रियांशु मंदिर से वापस घर जाने के लिए अपनी कार में बैठने लगा तो कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. बताया गया की पुरानी रंजिश को लेकर ये मारपीट हुई है. वहीं अब मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में प्रियांशु की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस वीडियो में मारपीट कर रहे युवकों की तलाश करने में जुट गई है. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. मामले तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर दुष्यन्त पुत्र सेवाराम, जतिन पुत्र दुष्यन, ऋतिक पुत्र राजकुमार, अभिषेक पुत्र राजेश निवासी चुड़ियाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.