दुनिया भर में प्रसिद्ध है कुमाऊं की होली, महिलाएं अलग अंदाज में मनाती हैं त्योहार - दुनिया भर में प्रसिद्ध है कुमाऊं की होली
कुमाऊं में होली का आगाज हो गया है. शिवरात्रि के अगले दिन से ही महिलाओं ने बैठ की होली शुरू कर दी है. लोगों में होली का सुरूर छाने लगा है. कुमाऊं में जगह-जगह होली गायन चल रहा है. वहीं, हल्द्वानी में शिवरात्रि के अगले दिन से ही महिलाओं ने बैठकी होली शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST