1874 से वैज्ञानिक जेम्स की याद में 'धड़क' रही ये घड़ी
आप ने घड़ियों के इतिहास व उनके बारे में काफी सुना और पढ़ा होगा. लेकिन आज हम आपको विश्व की सबसे पुरानी घड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद अपने कहीं नहीं पढ़ा होगा. इस घड़ी की खासियत यह है कि ये आज भी चल रही है. दुनिया में सिर्फ दो ही ऐसी घड़ी हैं जो हर 15 मिनट में घंटा बजाकर समय बताती हैं. जिसमें से एक लंदन के घंटाघर पर लगी हुई, जबकि दूसरी देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया के भवन पर लगी है.