इस सांड का साथी मरा तो ये फूट-फूट कर रोया, देखिए वीडियो - Death of Bull from Kashipur Municipal Corporation
सबसे पहले महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु ने बताया था कि पेड़-पौधों को भी इंसानों की तरह दर्द होता है. पेड़-पौधों को दर्द होता है तो जानवर भी निश्चित रूप से इसका अहसास करते हैं. एक सांड का दोस्त गुजर गया तो उसने कैसे अपना दर्द व्यक्त किया.. जानने के लिए देखें वीडियो