संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में शुरू होगी ये खास योजना, कांग्रेस ने जताया एतराज - कांग्रेस
सरकारी भवनों के भगवाकरण की बात हो या फिर योजनाओं के नाम बदलने की. बीजेपी सरकार अक्सर इन विवादों में घिरती हुई दिखाई देती है. इस बार मामला संस्कृत भाषा से जुड़ा हुआ है. त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के दिलों-दिमाग में संस्कृत भाषा को बैठाने के लिए खास पहल शुरू की है. जिसने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस पर राजनीति शुरू हो गई है.