पर्यटन के लिए उत्तराखंड है बेहद खास, सरकार दे रही इको टूरिज्म को बढ़ावा - पर्यटन को बढ़ावा
उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से बाकी राज्यों से बेहद अलग और खास राज्य है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इसके पीछे की वजह प्रदेश में विविधताओं वाले पर्यटन का होना है. जी हां, उत्तराखंड शायद ऐसे बेहद खास राज्यों में से है. जहां प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा विभिन्न तरह के पर्यटन मौजूद हैं. राज्य स्थापना के दौरान महज धार्मिक पर्यटन के लिए देश-विदेश में जाना जाने वाला उत्तराखंड अब ऐसे कई पर्यटन पर फोकस कर रहा है, जिसे देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विकसित किया जा रहा है.