बागेश्वर में भारी बारिश से सड़क नदी में समाई, देखें वीडियो - बागेश्वर का वायरल वीडियो
बागेश्वर में भानी हरसिंगिया बगड़-विनायक मोटर मार्ग खाड़बगड़ के पास टूट चुकी है. मोटर मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा रेवती नदी में समा गया है. टूटती सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सड़क बंद होने से नोकोड़ी, हरसिंगिया बगड़, खाड़बगड़, कुमुद, बड़ेत गांव का संपर्क पूरी तरह कट चुका है. इन आधा दर्जन गांवों के लगभग 5 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. लोक निर्माण विभाग के ईई एसके पांडे का कहना है कि जेसीबी मौके पर भेजी गई है. सड़क टूटने से लोगों को मुख्यालय या बाजार आने के लिए 70 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है.