स्वामी शिवानंद बोले- आत्मबोधानंद को कुछ होता है तो इसके लिए 6 लोग होंगे जिम्मेदार - पीएम मोदी
गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए पिछले 182 दिनों से अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 27 अप्रैल से जल त्यागने का एलान किया है. इसको लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति समेत कई लोगों को पत्र भी लिख चुके हैं. इसी बीच आत्मबोधानंद के गुरू और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि जल त्यागने के बाद यदि उनकी मौत होती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री समेत 6 लोग जिम्मेदार होंगे.