12वीं सदी में उत्तराखंड के इस गांव में हुई थी भगवान जगन्नाथ के मंदिर की स्थापना - उत्तरकाशी न्यूज
आज तक आपने भगवान जगन्नाथ के दर्शन जगन्नाथ पुरी में किये होंगे. लेकिन भगवान जगन्नाथ आज भी दक्षिण की पुरी की तरह ही उत्तरकाशी जनपद में हिमालय की वरुणाघाटी में विद्यमान हैं. भगवान जगन्नाथ को वरुणा घाटी के करीब 10 से 12 गांवों के आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है. भगवान जगन्नाथ का मुख्य मंदिर घाटी के साल्ड गांव में है. वहीं, वरुणाघाटी के अन्य गांव में भी भगवान के मंदिर बने हुए हैं.