मरीज 40 किमी. दूर का सफर तय कर पहुंच रहे इलाज कराने और यहां अस्पताल को खुद इलाज की दरकार - पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते मरीजों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर शहर जाना पड़ता है. ताजा मामला देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र चकराता से सामने आया है. जहां साहिया क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन महीने से एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण जांच मशीन खराब पड़ी है. जिसके चलते दुर्गम इलाकों से आने वाले मरीजों को जांच के लिए 40 किलोमीटर दूर विकासनगर जाना पड़ रहा है.
Last Updated : Mar 15, 2019, 12:20 AM IST