उत्तराखंड की इस जेल में कैद हैं आदमखोर गुलदार, काट रहे 'गुनाहों' की सजा - वन विभाग
समाज में सभी को शांति और सुरक्षा का एहसास हो इसी के लिए विधि निर्माताओं ने कानून बनाया. कानून के तहत ही सजा का प्रावधान भी रखा गया. जहां कानून का पालन न हो उस जगह को जंगलराज की संज्ञा दी जाती है. क्योंकि जंगल ही एक जगह है, जहां जानवरों के लिए कोई कायदे-कानून नहीं होते. लेकिन उत्तराखंड में एक जगह ऐसी भी है जहां गुनाह करने पर जानवरों को सजा दी जाती है और जेल भी जाना पड़ता है.