समस्याओं के मकड़जाल में फंसे अरविंद नगर ग्राम सभा के लोग, विकास के नाम पर हुआ सिर्फ घोटाला - उधम सिंह नगर न्यूज
उत्तराखंड में जब दुर्गम क्षेत्रों की बात की जाती है तो सबसे जहन में पहाड़ की तस्वीर उभर कर आती है, लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज विधानसभा में एक ग्राम सभा ऐसी है, जिसे अति दुर्गम भी कहा जाय तो गलत नहीं होगा. हम बात कर रहे है शक्तिफार्म के अरविंद नगर ग्राम सभा की.