IMA POP: भारतीय सेना को मिले 341 सैन्य अधिकारी - IMA Passing Out Parade
देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद 341 अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं, जो देश की सरहद की निगहबानी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. सेना का हिस्सा बनते ही युवा अधिकारियों का उत्साह देखने लायक था. खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे 37 उत्तराखंड के जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं.