कोरोना: क्या आप जानते हैं हैंड सेनेटाइजर के बारे में ?
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस सामने आया वैसे ही मास्क, सैनिटाइजर सहित तमाम नई चीजों ने हमारे जीवन में जगह बनाई, जिनसे हम अब तक उतने वाकिफ नही थे. सैनिटाइजर जो कि अपने सबसे ज्यादा अपने आसपास देखा होगा वो क्या है और कैसे ये कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे खड़ा है. तो वहीं हैंड सैनिटाइजर से एक और शब्द बेहद मजबूती से जुड़ा है वो है एल्कोहल और एल्कोहल को लेकर भ्रांतियां भी बहुत है. हैंड सैनिटाइजर को लेकर ईटीवी भारत ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून (आईआईपी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. उमेश से बात की.