बाजारों में दिखने लगी होली की रौनक, दुकानों में हर्बल रंगों की डिमांड - उत्तराखंड न्यूज
रंगों के त्योहार होली की रौनक अब धीरे-धीरे बाजारों में दिखने लगी है. स्थानीय दुकानों में होली के रंग, पिचकारी और अन्य सामान सजने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोग सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल गुलाल को तरजीह दे रहे हैं. क्योंकि ये हर्बल कलर चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाते और स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छे है.