जंगल के 'राजा' की ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी, देखें VIDEO - Ramnagar Corbett Park News
आपने अक्सर बाघ को शिकार करते देखा होगा, लेकिन हमेशा ऐसी तस्वीर जंगल के 'राजा' की सामने नहीं आती है. जब बाघ का पेट भरा हो तो वह शिकार को बख्श देता है. कुछ ऐसा ही वीडियो रामनगर कॉर्बेट पार्क से सामने आया है. जिसमें बाघ हिरणों के पास जाता दिखाई देता है, लेकिन वह इस दौरान उन पर हमला नहीं करता है और चुपचाप निकल जाता है. हिरण भी बाघ को देखकर भागते नहीं दिख रहे हैं.