दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज - उत्तराखंड न्यूज
दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों और उनके तीमारदारों को दलालों से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑडियो सीडी के जरिए स्पीकर लगाकर लोगों जागरुक किया जाएगा और उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. ताकि वो दलालों को जाल में न फंसे. ये संदेश गढ़वाली और हिंदी दोनों भाषा में होगे. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मरीजों को भजन में सुनाया जाएगा.