70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा - धार्मिक यात्रा
देश में कोई भी धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले छड़ी यात्रा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. धार्मिक यात्रा के शुरू होने से पहले भगवान की छड़ी ले जाकर मंदिर में स्थापित की जाती है. ऐसी ही एक छड़ी यात्रा उत्तराखंड के बागेश्वर से चारों धाम के लिए 1100 साल से जूना अखाड़े को साधु-संतों द्वारा निकाली जा रही है, लेकिन बीते 70 सालों से किसी कारण वंश ये छड़ी यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. एक तरीके से ये यात्रा पूरी तरह बंद हो चुका है, लेकिन 70 साल अब इस छड़ी यात्रा को दोबार शुरू किया गया.