lockdown: बिष्ट परिवार ने तैयार किया 2 बीघे में सेब का बगीचा - 2 bigha apple ground
नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान एक परिवार ने दो बीघे में सेब का बगीचा तैयार किया है. जनपद के मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक परिवार ने सालों से बंजर पड़ा सेब के बगीचे को फिर से हरा-भरा बनाया दिया है. भले ही इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर नैनीताल के रामगढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में बिष्ट परिवार ने सालों से बंजर पड़े सेब के बगीचों को एक बार फिर से पुनर्स्थापित कर दिया है.